Latest News

Search This Blog

Tuesday, January 2, 2018

ज्ञान #2 - भारत की प्रमुख 5 नदियाँ

नमस्कार दोस्तों ,

मेरा नाम हैं प्रेम, और आप हैं  I LEARN, WE LEARN पर । और आज नॉलेज के दूसरे आर्टिक्ल पर हम बात करेंगे भारत की कुछ प्रमुख 5 नदियों के बारें मे –

1.        सिंधु नदी – यह भारत की सबसे लंबी नदी हैं,जिसकी लंबाई 3200 की॰मी हैं । इसका उद्गम स्थल तिब्बत के मानसरोवर से होता हैं । मानसरोवर से निकलने के बाद यह नदी तिब्बत और कश्मीर के बीच बहती हैं । और फिर दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान मे बहती हैं । और अंत मे अरब सागर मे जा मिलती हैं । ये दुनिया की 21वीं सबसे बड़ी नदी है । 

2.       गंगा नदी – यह भारत की सबसे लंबी नदी हैं , हालांकि यह ब्रह्मपुत्र और सिंधु से छोटी हैं पर गंगा नदी भारत के ज्यादातर हिस्सों मे बहती हैं । इसकी लंबाई 2525 की॰मी हैं । यह गोमुख से निकलकर गंगोत्री मे अपनी और भी सहायक धाराओ के साथ बहकर हरिद्वार पहुँचती हैं वहाँ से यह उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड बिहार ,पश्चिम-बंगाल से होते हुए अंत मे बंगाल की खड़ी मे जा के मिलती हैं । गंगा की कई सहायक और उपसहायक नदियां हैं, जिनमे यमुना, रामगंगा, गड़क, कोसी, महानदी और सोन-नदी  आदि नदियां हैं । इन सभी नदियों के कारण गंगा का फैलाव पूरे उत्तरी और पूर्वी-भारत मे होता हैं ।

3.       ब्रह्मपुत्र नदी – हिमाली से निकालने वाली यह नदी तिब्बत के पठारों से निकलती हैं । तिब्बत मे इस संगपो खा जाता हैं । इसकी कुल लंबाई 2900 कि॰मी॰ हैं । तिब्बत से होते हुए यह नदी भारत मे अरुणाचल प्रदेश मे आती हैं यहाँ इसे दिहांग कहा जाता हैं । और यही पे यह देवांग और लोहित नदियों के साथ मिलकर बहती हैं ये नदियां मिलकर असम के संकीर्ण घाटी मे बहती है और यहाँ से वह बांग्लादेश मे भी जाती हैं और अंत मे बंगाल कि खाड़ी मे जा मिलती हैं ।

4.       गोदावरी नदी – इस नदी कि शुरुआत नासिक कि पहाड़ियों से होती हैं । इसकी कुल लंबाई 1450 कि॰मी॰ हैं । यह नदी दक्षिण भारत में पश्चिमी घाट से लेकर पूर्वी घाट तक प्रवाहित होती है। हैं। समुद्र में मिलने से (लगभग 96 कि.मी.) पहले ही नदी बहुत ही सँकरी उच्च दीवारों के बीच से बहती है। बंगाल की खाड़ी में दौलेश्वरम् के पास डेल्टा बनाती हुई यह नदी सात धाराओं के रूप में समुद्र में गिरती है ।

5.       नर्मदा नदी – इस नदी कि उदगम स्थल मध्यप्रदेश के अमरकंटक कि पहाड़ियों से होती हैं । इस नदी कि कुल लंबाई 1312 कि॰मी॰ हैं । अमरकंटक की पहाड़ियों से निकल कर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से होकर नर्मदा भरौंच के आगे खंभात की खाड़ी में विलीन हो जाती है।

 यहाँ केवल दूरी के आकलन के हिसाब से आकलन कर केवल प्रमुख जानकारी बताई गयी हैं । हर नदी का इतिहास गहरा हैं । और अधिक जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी ।

इस सभी जानकारियों के लिए उपयोग की गयी वैबसाइट –


No comments:

Post a Comment

Other Blogs

Other Blogs
Zindagi Unplugged